Banking Crisis: अमेरिका में एक और बैंक डूबने के कगार पर, फिर खराब हुआ बैंकर्स का वीकेंड (2024)

Table of Contents
Banking Crisis: अमेरिका में एक और बैंक डूबने के कगार पर, फिर खराब हुआ बैंकर्स का वीकेंड नई दिल्ली: अमेरिका में एक और बैंक डूबने के कगार पर है। सिलिकॉन वैली बैंक (Silicon Valley Bank) और सिग्नेचर बैंक (Signature Bank) के बाद अब फर्स्ट रिपब्लिक बैंक (First Republic Bank) भी अंतिम सांसें गिन रहा है। फेडरल डिपॉजिट इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन (FDIC) ने जेपी मोर्गन चेज एंड कंपनी (JPMorgan Chase) और पीएनसी फाइनेंशियल सर्विसेज ग्रुप इंक (PNC Financial Services Group Inc.) को रविवार तक अपनी फाइनल बिड्स देने को कहा है। पिछले कुछ दिनों से फर्स्ट रिपब्लिक बैंक के शेयरों में काफी गिरावट आई है। इस साल अब तक यह 97 परसेंट गिर चुका है। FDIC ने शुक्रवार को दो बड़े बैंकों को आगे की प्रोसेस के लिए चुना था। यानी एक बार फिर शुक्रवार का दिन बैंकरों के लिए भारी रहा।अधिकांश दफ्तरों में शनिवार और रविवार को छुट्टी होती है। इसलिए दफ्तरों में काम करने वाले कर्मचारी शुक्रवार से ही वीकेंड की मस्ती के मूड में आ जाते हैं। कई दफ्तरों में तो शुक्रवार को वीकेंड पार्टी का आयोजन भी किया जाता है। लेकिन बैंकर्स इससे खौफ खाते हैं। इसकी वजह यह है कि अधिकांश बैंक फ्राइडे को ही डूबे हैं। इससे बैंकरों की ही नहीं बल्कि बैंकिग रेगुलेटर्स, वकील और जर्नलिस्ट्स का भी वीकेंड खराब हुआ है। रेगुलेटर्स की जिम्मेदारी बैंक का अकाउंट्स खंगालने की होती है, वकीलों को भी इसके लिए जरूरी कागजात तैयार करने पड़ते हैं और जर्नलिस्ट्स को हरेक डेवलपमेंट पर नजर रखनी होती है।RBI Update: फाइनेंशियल सेक्टर में देखने को मिल सकता है सरप्राइज… किस तरफ इशारा कर रहे हैं शक्तिकांत दासशुक्रवार से खौफअमेरिका में हाल में दो बैंक रातोंरात डूब गए थे और यूरोप का दिग्गज बैंक क्रेडिट सुइस (Credit Suisse) भी डूबने के कगार पर पहुंच गया था। इससे दुनिया एक बार फिर बैंकिंग संकट (Banking Crisis) गहराने की आशंका में जी रही है। मजेदार बात है कि अधिकांश बैंक शुक्रवार को ही डूबे हैं। मसलन 14 मार्च 2008 को Bear Stearns पर नकदी संकट आया। वह शुक्रवार का दिन था। इसी तरह लीमन ब्रदर्स (Lehman Brothers) के खुद को दिवालिया घोषित करने से पहले लास्ट ट्रेडिंग डे शुक्रवार ही था। यह 12 सितंबर, 2008 की बात है। अमेरिका के इतिहास में डूबने वाला सबसे बड़ा बैंक वॉशिंगटन म्यूचुअल को रेगुलेटर्स ने 26 सितंबर, 2008 को अपने कब्जे में लिया था। इत्तेफाक से उस दिन भी शुक्रवार ही था।हाल में 10 मार्च को अमेरिका के सिलिकॉन वैली बैंक (Silicon Valley Bank) को रेगुलेटर्स ने अपने कब्जे में किया था। उस दिन भी शुक्रवार था। यह अमेरिका के इतिहास में डूबने वाला दूसरा सबसे बड़ा बैंक है। इसी तरह सिग्नेचर बैंक (Signature) से 10 मार्च को ही 10 अरब डॉलर विदड्रॉ किए गए। उस दिन शुक्रवार था। दो दिन बाद ही अमेरिका के रेगुलेटर्स ने इसे अपने कब्जे में ले लिया। क्रेडिट सुइस को डूबने से बचाने के लिए यूबीएस (UBS) ने 17 मार्च, 2023 को बोली लगाई। उस दिन भी शुक्रवार था।अमेरिका की तरह फेल नहीं होंगे हमारे बैंक, RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने बताया यूएस में क्यों आया बैंकिंग संकटवीकेंड ही क्योंजब किसी बैंक की हालत खस्ता होती है तो रेगुलेटर्स कोई ऐसा काम नहीं करना चाहते जिससे ग्राहकों में अफरातफरी फैले। इसलिए वे तसल्ली से टेकओवर का प्लान बनाते हैं और वीकेंड में यह काम करते हैं। अमेरिका में डूबने वाले बैंकों को टेकओवर करने की जिम्मेदारी FDIC के पास है। पहले अधिकांश बैंक वीकेंड में बंद रहते थे। इससे एफडीआईसी को अपना काम करने के लिए 60 घंटे का समय मिल जाता था। तब 45 से 60 लोगों की टीम प्रिंटर्स, कंप्यूटर्स, कॉपीयर्स लेकर घुसती थी। लेकिन अब छोटी टीम साइट पर होती है। अधिकांश लोग घर या ऑफिस से काम करते हैं।ये टीमें रातभर जागकर डूब चुके बैंक के अकाउंट्स को खंगालती हैं और यह पता लगाती है कि किस एसेट्स को बेचा जा सकता है। इस कवायद के पीछे मकसद यह होता है कि सोमवार को बाजार खुलने से पहले सबकुछ दुरुस्त कर लिया जाए। अमूमन सोमवार को बाजार खुलने से पहले बैंक का नया मालिक सामने आ जाता है। जैसा कि हमने क्रेडिट सुइस के मामले में देखा। स्विस सरकार इस कोशिश में लगी थी कि सोमवार को बाजार खुलने से पहले सबकुछ सही हो जाए। आखिरकार उसकी कोशिश रंग लाई और क्रेडिट सुइस अपने प्रतिद्वंद्वी यूबीएस के हाथों बिक गया। राजनीति की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – राजनीति News शुक्रवार से खौफ वीकेंड ही क्यों राजनीति की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – राजनीति News
FacebookTwitterPinterestWhatsApp

    Banking Crisis: अमेरिका में एक और बैंक डूबने के कगार पर, फिर खराब हुआ बैंकर्स का वीकेंड (1)

    Banking Crisis: अमेरिका में एक और बैंक डूबने के कगार पर, फिर खराब हुआ बैंकर्स का वीकेंड

    नई दिल्ली: अमेरिका में एक और बैंक डूबने के कगार पर है। सिलिकॉन वैली बैंक (Silicon Valley Bank) और सिग्नेचर बैंक (Signature Bank) के बाद अब फर्स्ट रिपब्लिक बैंक (First Republic Bank) भी अंतिम सांसें गिन रहा है। फेडरल डिपॉजिट इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन (FDIC) ने जेपी मोर्गन चेज एंड कंपनी (JPMorgan Chase) और पीएनसी फाइनेंशियल सर्विसेज ग्रुप इंक (PNC Financial Services Group Inc.) को रविवार तक अपनी फाइनल बिड्स देने को कहा है। पिछले कुछ दिनों से फर्स्ट रिपब्लिक बैंक के शेयरों में काफी गिरावट आई है। इस साल अब तक यह 97 परसेंट गिर चुका है। FDIC ने शुक्रवार को दो बड़े बैंकों को आगे की प्रोसेस के लिए चुना था। यानी एक बार फिर शुक्रवार का दिन बैंकरों के लिए भारी रहा।

    अधिकांश दफ्तरों में शनिवार और रविवार को छुट्टी होती है। इसलिए दफ्तरों में काम करने वाले कर्मचारी शुक्रवार से ही वीकेंड की मस्ती के मूड में आ जाते हैं। कई दफ्तरों में तो शुक्रवार को वीकेंड पार्टी का आयोजन भी किया जाता है। लेकिन बैंकर्स इससे खौफ खाते हैं। इसकी वजह यह है कि अधिकांश बैंक फ्राइडे को ही डूबे हैं। इससे बैंकरों की ही नहीं बल्कि बैंकिग रेगुलेटर्स, वकील और जर्नलिस्ट्स का भी वीकेंड खराब हुआ है। रेगुलेटर्स की जिम्मेदारी बैंक का अकाउंट्स खंगालने की होती है, वकीलों को भी इसके लिए जरूरी कागजात तैयार करने पड़ते हैं और जर्नलिस्ट्स को हरेक डेवलपमेंट पर नजर रखनी होती है।

    RBI Update: फाइनेंशियल सेक्टर में देखने को मिल सकता है सरप्राइज… किस तरफ इशारा कर रहे हैं शक्तिकांत दास

    शुक्रवार से खौफ

    अमेरिका में हाल में दो बैंक रातोंरात डूब गए थे और यूरोप का दिग्गज बैंक क्रेडिट सुइस (Credit Suisse) भी डूबने के कगार पर पहुंच गया था। इससे दुनिया एक बार फिर बैंकिंग संकट (Banking Crisis) गहराने की आशंका में जी रही है। मजेदार बात है कि अधिकांश बैंक शुक्रवार को ही डूबे हैं। मसलन 14 मार्च 2008 को Bear Stearns पर नकदी संकट आया। वह शुक्रवार का दिन था। इसी तरह लीमन ब्रदर्स (Lehman Brothers) के खुद को दिवालिया घोषित करने से पहले लास्ट ट्रेडिंग डे शुक्रवार ही था। यह 12 सितंबर, 2008 की बात है। अमेरिका के इतिहास में डूबने वाला सबसे बड़ा बैंक वॉशिंगटन म्यूचुअल को रेगुलेटर्स ने 26 सितंबर, 2008 को अपने कब्जे में लिया था। इत्तेफाक से उस दिन भी शुक्रवार ही था।

    हाल में 10 मार्च को अमेरिका के सिलिकॉन वैली बैंक (Silicon Valley Bank) को रेगुलेटर्स ने अपने कब्जे में किया था। उस दिन भी शुक्रवार था। यह अमेरिका के इतिहास में डूबने वाला दूसरा सबसे बड़ा बैंक है। इसी तरह सिग्नेचर बैंक (Signature) से 10 मार्च को ही 10 अरब डॉलर विदड्रॉ किए गए। उस दिन शुक्रवार था। दो दिन बाद ही अमेरिका के रेगुलेटर्स ने इसे अपने कब्जे में ले लिया। क्रेडिट सुइस को डूबने से बचाने के लिए यूबीएस (UBS) ने 17 मार्च, 2023 को बोली लगाई। उस दिन भी शुक्रवार था।

    Banking Crisis: अमेरिका में एक और बैंक डूबने के कगार पर, फिर खराब हुआ बैंकर्स का वीकेंड (2)अमेरिका की तरह फेल नहीं होंगे हमारे बैंक, RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने बताया यूएस में क्यों आया बैंकिंग संकट

    वीकेंड ही क्यों

    जब किसी बैंक की हालत खस्ता होती है तो रेगुलेटर्स कोई ऐसा काम नहीं करना चाहते जिससे ग्राहकों में अफरातफरी फैले। इसलिए वे तसल्ली से टेकओवर का प्लान बनाते हैं और वीकेंड में यह काम करते हैं। अमेरिका में डूबने वाले बैंकों को टेकओवर करने की जिम्मेदारी FDIC के पास है। पहले अधिकांश बैंक वीकेंड में बंद रहते थे। इससे एफडीआईसी को अपना काम करने के लिए 60 घंटे का समय मिल जाता था। तब 45 से 60 लोगों की टीम प्रिंटर्स, कंप्यूटर्स, कॉपीयर्स लेकर घुसती थी। लेकिन अब छोटी टीम साइट पर होती है। अधिकांश लोग घर या ऑफिस से काम करते हैं।

    ये टीमें रातभर जागकर डूब चुके बैंक के अकाउंट्स को खंगालती हैं और यह पता लगाती है कि किस एसेट्स को बेचा जा सकता है। इस कवायद के पीछे मकसद यह होता है कि सोमवार को बाजार खुलने से पहले सबकुछ दुरुस्त कर लिया जाए। अमूमन सोमवार को बाजार खुलने से पहले बैंक का नया मालिक सामने आ जाता है। जैसा कि हमने क्रेडिट सुइस के मामले में देखा। स्विस सरकार इस कोशिश में लगी थी कि सोमवार को बाजार खुलने से पहले सबकुछ सही हो जाए। आखिरकार उसकी कोशिश रंग लाई और क्रेडिट सुइस अपने प्रतिद्वंद्वी यूबीएस के हाथों बिक गया।

    राजनीति की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – राजनीति News

    Banking Crisis: अमेरिका में एक और बैंक डूबने के कगार पर, फिर खराब हुआ बैंकर्स का वीकेंड (2024)
    Top Articles
    Latest Posts
    Article information

    Author: Carlyn Walter

    Last Updated:

    Views: 5922

    Rating: 5 / 5 (70 voted)

    Reviews: 93% of readers found this page helpful

    Author information

    Name: Carlyn Walter

    Birthday: 1996-01-03

    Address: Suite 452 40815 Denyse Extensions, Sengermouth, OR 42374

    Phone: +8501809515404

    Job: Manufacturing Technician

    Hobby: Table tennis, Archery, Vacation, Metal detecting, Yo-yoing, Crocheting, Creative writing

    Introduction: My name is Carlyn Walter, I am a lively, glamorous, healthy, clean, powerful, calm, combative person who loves writing and wants to share my knowledge and understanding with you.